Home उत्तर प्रदेश सैन्य इलाका से एक संदिग्ध हिरासत में दूसरा फरार मचा हड़कंप, भेल...

सैन्य इलाका से एक संदिग्ध हिरासत में दूसरा फरार मचा हड़कंप, भेल चौकी पुलिस ने तमंचा सहित एक दबोचा

25
0


झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब दो संदिग्ध युवकों को दबोच कर पुलिस ओर सेना के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है की दोनो संदिग्ध असलाह का प्रदर्शन कर रहे थे। वही आज तड़के भेल चौकी पुलिस ने एक शातिर युवक को तमंचा कारतूस सहित दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जहां पूरा जिला और पुलिस प्रशासन जुमा की नमाज को शांति पूर्ण कराने में जुटा था। वही बबीना थाना क्षेत्र में मैन बाजार सैन्य इलाका मस्जिद के पास सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक असलाह लहरा रहे है। इस सूचना पर पहुंची ओर सेना पहुंची। तब तक एक संदिग्ध वहां से भाग निकला, दूसरे को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है सेना पकड़े गए संदिग्ध को अपने साथ ले गई पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस उसके भागे हुए साथी की तलाश में लगी है। इधर बी एच ई एल चौकी प्रभारी अनुपम मिश्र ने आज तड़के ईदगाह के पास से ग्राम खैलार निवासी अतीक उर्फ रजा को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। बताया जा रहा पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है, इस पर कोतवाली सहित कई थानों में मुकदमे दर्ज है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here