झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद बाइक, तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि बरामद की गई बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना पुलिस ने देर रात अभियान के तहत आईटीआई के पास बने अंडर ब्रिज के नीचे से लहर गिर्द निवासी सुनील यादव उर्फ अभिषेक को चोरी की बाइक क्रमांक यूपी 94 आर 6132 बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






