Home उत्तर प्रदेश आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिभागियों की खुशहाल...

आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिभागियों की खुशहाल जीवन की एक शुरूवात

19
0

झांसी। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आर्ट ऑफ लिविंग झाँसी चैप्टर के तत्वाधान में हैप्पीनेस प्रोग्राम का सुंदर आयोजन प्रमुख प्रशिक्षिका श्रीमती कंचन आहूजा के द्वारा किया गया!झाँसी के गणमान्य जन ने अपनी भागीदारी दे कर पूज्यनीय गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर जी की विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया, प्राणायम, योग, ध्यान,गेम्स एवं अन्य बहुत सारे प्रोसेस का सुंदर अनुभव व लाभ लिया !तीन दिवसीय इस कोर्स में सभी ने अपने आप को तनाव मुक्त एवं नई ऊर्जा से भरपूर महसूस किया!इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक अशोक हिरवरकर जी भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने आर्ट ऑफ लिविंग के कोर्स को परिवार, समाज व देश के लिए बहुत ही आवश्यक बताया!सभी ने ये माना कि इस कोर्स को दुनिया के हर व्यक्ति को करना चाहिए! इससे हमारा सर्वांगीण विकास जरूर हो सकता हैं हम खुश रहते हुए मुस्कराते हुए अपना जीवन सुन्दर जी सकते हैं।अंत मे बड़े ही कृतज्ञभाव से सभी ने गुरूदेव जी प्रशंसा करते हुए अपने-आप को धन्यभागी महसूस किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here