झांसी
। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदन पुरा स्थित एस बी आई बैंक की शाखा में बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग जिससे बैंक में भगदड़ मच गई तो वहीं बड़ागांव गेट बाहर स्थित एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। हालांकि इन आगजनी की घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार नंदन पुरा रोड स्थित एस बी आई बैंक की शाखा में बाहर लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलते हुए आग लग गई। यह तारों में लगी आग बैंक के अंदर भी लगे तारों में लग गई। बैंक अंदर बिजली के तारों में लगी आग से धुआं फैलने लगा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोग ओर बैंक स्टाफ बाहर निकल आया। इधर सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान बैंक शाखा मैनेजर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तारों में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी थी। जिससे बैंक में धुंआ होने पर सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया ओर समय पर फायर बिग्रेड भी आ गई थी। बैंक स्टाफ और फायर बिग्रेड ने समय पर आग पर काबू पा लिया। वही शहर कोतवाली के बड़ागांव गेट बाहर मेरी तिराहे पर स्थित नील साहू का परिवार रहता है, उनके घर के आगे मिट्टी के वर्तन की दुकान है। आज दोपहर घर में सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर आग लग गई। आग फैलती जा रही थी, आग से घर ओर दुखना में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इधर सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने समय पर आग पर काबू पा लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


