Home उत्तर प्रदेश महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर में...

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर में नारी शिक्षा पर आयोजित की गई व्याख्यानमाला

22
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य शिविर के अंतर्गत चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दुर्गा अष्टमी के अवसर पर समस्त स्वयंसेविकाओं का तिलकोत्सव व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात प्रथम सत्र में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था नारी शिक्षा की आवश्यकता जिसमें प्रथम स्थान पूजा (बीए तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान आसना फातिमा (बीए प्रथम सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान निकिता राय (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। द्वितीय सत्र में राष्ट्र निर्माण में नारी शिक्षा की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की शिक्षा शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका अंजूलता उपस्थित रही। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक महिला शिक्षा के संबंध में विस्तारपूर्वक वर्णन किया और बताया कि महिला किसी भी समाज की धुरी होती है तो उसका स्थान समाज में समान होना अत्यंत आवश्यक है ।राजनीति विज्ञान वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ ज्योति सिंह गौतम द्वारा स्वयंसेविकाओं को बताया गया कि महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारियों का बोझ होता है जिसे वह बिना किसी तनाव के संपन्न करती हैं। क्योंकि महिलाओं में धैर्य की प्रधानता रहती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुभा श्रीवास्तव द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेनू सिंह द्वारा किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय शंकर यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here