Home उत्तर प्रदेश रेलवे स्टेशन के सेंटर प्लेस में बने एक रेस्टोरेंट पर दोषित खाना...

रेलवे स्टेशन के सेंटर प्लेस में बने एक रेस्टोरेंट पर दोषित खाना खिलाने का आरोप, हालत बिगड़ी

25
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेंटर प्लेस में बने रेस्टोरेंट व अन्य दुकान आए दिन विवादों के घेरे में रहती है। विवाद अक्सर कब्जा को लेकर होता है। लेकिन आज जो हुआ वह कुछ अलग ही था। मामला एक यात्री द्वारा रेस्टोरेंट पर डेढ़ सौ रुपए की भोजन की थाली का खाना खाने से बिगड़ी उसकी हालत का है। इस घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में अचेत अवस्था में यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही रेस्टोरेंट संचालक इस घटना को अपना रेस्टोरेंट बदनाम करने की साजिश बताकर पल्ला झाड़ रहे है। फिलहाल चिकित्सक की रिपोर्ट तो फूड पॉयजन ही बता रही बाकी जांच का विषय है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी एक यात्री ने आरोप लगाते हुए बताया की वह आज दोपहर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेंटर प्लेस पर बने बुंदेली रेस्टोरेंट पहुंचा। जहां उसने छोले भटूरे मांगे न मिलने पर उसने डेढ़ सौ रुपए की खाने की थाली ली। उसका आरोप है की थाली का भोजन करते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खा कर जमीन पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है की रेस्टोरेंट संचालक ने फिर उससे रुपए भी नही लिए। यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वही रेस्टोरेंट संचालक ने मैनेजमेंट सेट करते हुए अपना बयान जारी कर बताया की उसके रेस्टोरेंट को बदनाम करने की साजिश के तहत यह ड्रामा कराया गया है। फिलहाल यात्री के उपचार करने वाले चिकित्सक की रिपोर्ट में फूड प्वाइजनिंग दर्शाई गई है। अब जांच रेलवे को करना है की आखिर इस पूरे मामले दोषी कौन है यात्री या फिर रेस्टोरेंट को बदनाम करने के लिए ड्रामा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here