



झांसी। सीपरी बाजार पेट्रोल पम्प के पास स्थित रेस्टोरेंट में भीषण आगजनी की घटना हो गई। आग की लपटों को देख बाजार में भगदड़ मच गई। आनन फानन में दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक सिपरी बाजार रस बहार चौराहे पर स्थित अंबर फाइलिंग स्टेशन के पास बने बृंदावन रेस्टोरेंट में अचानक दोपहर को आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कही पेट्रोल पम्प में न पहुंच जाए इसको लेकर बाजार में भगदड़ मच गई। आग की लपटों को देख लोगों दुकानें बंद कर भगाने लगे वही फुटपाथ पर बैठे दुकानदार दुकानें छोड़ कर भाग गए। सूची पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। इधर पेट्रोल पम्प कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए पेट्रोल पम्प लोक कर दिया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






