Home उत्तर प्रदेश एसी शॉर्ट सर्किट से सदर बाजार में कपड़े के शोरूम और स्पोर्ट्स...

एसी शॉर्ट सर्किट से सदर बाजार में कपड़े के शोरूम और स्पोर्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, फायर टीम के साथ महिला कांस्टेबल जूझती रही आग बुझाने को

30
0

झांसी। सदर बाजार में आज उस समय भगदड़ मच गई। जब कपड़े के शोरूम में लगे एसी से शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग इतनी बेकाबू हो गई कि तत्काल पड़ोस में बनी स्पोर्ट्स की दुकान को भी अपनी आगोश में ले लिया। आग की बड़ी बड़ी लपटे देख वीवीआईपी इलाका सदर बाजार में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस फायर बिग्रेड और सेना की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर और सेना के साथ महिला पुलिस कर्मी भी आग बुझाने को जूझने लगी। बड़े बड़े शीशे तोड़कर आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले काका का सदर बाजार मैन मार्किट में डब्लू डब्लू फैशन बिड़ला ग्रुप का कपड़ो का शोरूम बना है। प्रतिदिन की तरह आज सुबह जैसे वह कर्मचारी ने शोरूम का शटर उठाया तभी कुछ देर में धुआं धुआं होने लगा और आग में तब्दील होकर भीषण आग फैल गई। आग को बेकाबू होते देख दुकान कर्मचारी और बाजार के राहगीर भागने लगे। तभी आग पड़ोस में बने पंचू अग्रवाल की स्पोर्ट्स की दुकान में पहुंच गई। बेकाबू आग ने दोनो दुकानों में रखा लाखो कीमत के माल को जलकर राख कर दिया। इससे पहले की आग और ज्यादा फैलती सूचना पर पहुंची पुलिस फायर बिग्रेड की टीम और सेना ने आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। वही महिला पुलिस कर्मी भी अपनी जान की परवाह किए बगैर आग बुझाने को शोरूम के शीशे तोड़ने का प्रयास में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। फिलहाल दोनो दुकान और शोरूम का लाखो करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है।आग लगने का कारण कपड़े के शोरूम में लगे एसी से शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here