Home उत्तर प्रदेश लापरवाही : राहगीरों की फुर्ती के चलते टला बड़ा हादसा, बाइक कुचली

लापरवाही : राहगीरों की फुर्ती के चलते टला बड़ा हादसा, बाइक कुचली

22
0

झांसी। चालक की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था। अगर राहगीर फुर्ती न दिखाते तो, लेकिन इस घटना में सड़क किनारे खड़ी बाइक पूरी तरह कुचल गई। जानकारी के मुताबिक बीकेडी चौराहा से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के सामने बिना पार्किंग में सड़क पर खड़ी कार क्रमांक यूपी 32 के जेड 2839 अचानक बिना चालक के अपने आप पीछे की ओर तेज गति से चलने लगी। कार की तेजगति देख लोग अपने आप को बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे। तभी सड़क किनारे खड़ी बाइक क्रमांक यूपी 93 बी जेड 5167 को कार ने टक्कर मार दी। जिससे कार नीचे जमीन पर गिर पड़ी और कार उसे कुचल कर पीछे की ओर जाने लगी तभी राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए कार को रोक लिया और उसके पहिए के नीचे डिवाइडर लगा दिया तब कही जाकर कार रुकी। लेकिन काफी घंटे बाइक चालक द्वारा हंगामा करने के बाद भी कार का चालक मौके पर नही पहुंचा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here