झांसी। जीआरपी झांसी पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को दबोच लिया जो पलक झपकते ही यात्रियों के मोबाइल फोन और समान चोरी कर लेते थे। बाद में स्टेशन पर ही दूसरे यात्रियों को बेच देते थे। जीआरपी ने पकड़े गए दोनो शातिर बदमाशों के कब्जे से 22 कीमती मोबाइल फोन तथा जेवरात बरामद कर लिए है।जीआरपी एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी झांसी पुलिस ने करारी स्टेशन के पास से दो शातिर बदमाश मध्यप्रदेश के करैरा जिला शिवपुरी निवासी रविंद्र रावत तथा इसके साथी जिला दतिया बडोनी निवासी सुनील रावत उर्फ गोविंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने दोनो के कब्जे से 22 एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा सोने चांदी के जेवरात जो यात्रियों के ही चोरी किए थे बरामद कर लिए। एसपी जीआरपी ने बताया की बरामद किए गए माल की कीमत करीब छह लाख 47 हजार रुपया है। पकड़े गए दोनो शातिरों को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






