Home उत्तर प्रदेश खूब चला अभियान, लेकिन फिर भी सज रहे अवैध बैंडरों के स्टेशन...

खूब चला अभियान, लेकिन फिर भी सज रहे अवैध बैंडरों के स्टेशन पर प्रतिष्ठान, इनके माफिया पर रहमो करम जारी

25
0

झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर अवैध बैंडर द्वारा प्रतिबंधित दूषित खाद्य सामग्री बेच कर यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खुले आम खिलबाड़ किया जा रहा ओर रेलवे के राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही। लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद खाना पूर्ति करने के लिए अभियान चलाया गया और कुछ अवैध बैंडर कर इतिश्री कर ली। लेकिन इनके मुख्य माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं। लगातार उस पर रहमो करम बने रहने से अभियान पर पलीता सा फिर गया। रेलवे के जिम्मेदार अफसरों के निर्देशों पर अभियान चलता रहा लेकिन आज भी अवैध प्रतिबंधित खाद्य सामग्री बिक्री के प्रतिष्ठान आज भी फल फूल रहे।वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अन्ना माफिया सांठ गांठ से अवैध बैंडरो से रेलवे स्टेशन पर खुले आम प्रतिबंधित और दूषित खाद्य सामग्री की बिक्री लगातार करवा रहा। जिससे यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ तो खिलबाड़ हो ही रहा रेलवे को भी लाखों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इसकी तस्वीरे वायरल होने पर छूट पुट बैंडर पकड़ कर रेलवे इतिश्री कर रहा। लेकिन इसके पीछे इस पूरे कारोबार का माफिया अन्ना पर उसे संरक्षण देने वाले अपना आशीर्वाद बनाए हुए है। आखिर कब रेलवे से इस माफिया का कनेक्शन टूटे या फिर यू ही सांठ गांठ से रेलवे को राजस्व की हानि पहुंचाई जाती रहेगी और यात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता रहेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here