झांसी। बबीना थाना पुलिस से कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पहले झांसी के बबीना इलाके के जंगल में चल रही असलाह बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही उसका एक साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह, रिवाल्वर, कारतूस सहित बनाने के उपकरण बरामद किए है। आपको बता दे कि झांसी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में रोड शो करने 15 मई को झांसी आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। उसी सक्रियता के चलते बबीना पुलिस की यह सफलता हाथ लगी।मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी की बबीना थाना पुलिस ने बबीना के जंगल खिरकन के जंगल में छापेमारी करते हुए असलाह बनाने वाले एक बदमाश अर्जुन यादव निवासी खिरक़न को गिरफ्तार कर वही उसका दूसरा साथी रविंद्र कुमार उर्फ रज्जू निवासी खैलार मौके से भाग निकला। पुलिस ने इनके कब्जे से जंगल में छापेमारी करते हुए असलाह बनाने के उपकरण और छह तमंचे जिसमे पांच अधबने, एक 315 बोर का तमंचा और 32 बोर की एक रिवाल्वर, चैनी, हथौड़ा, पेंचकस, आरी, धोंकनी आदि उपकरण बरामद कर लिए। पकड़े गए आरोपी का एक दर्जन से अधिक अपराधिक इतिहास है। वही उसके भागे हुए साथी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






