झांसी। चित्रा चौराहे से बीकेडी जाने वाले मार्ग पर चल रहे नाला खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन से भारी भरकम पेड़ बिजली के तारों पर जा गिरा। जिससे तारों के आपस में चिपकने से शॉर्ट सर्किट हुई आगजनी की घटना होने से बच गई। वहीं क्षेत्र की विद्युतापूर्ति ठप्प हो गई। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहे से बीकेडी रोड जाने वाले मार्ग पर स्टेडियम के पास सरकारी नाला निर्माण कार्य चल रहा है। नाले की खुदाई जेसीबी मशीन से की जा रही थी। आज दोपहर जेसीबी मशीन से नाला खोदा जा रहा था। तभी अचानक जेसीबी मशीन की चपेट में आने से भारी भरकम पेड़ गिर गया और वह बिजली के हाइ टेंशन तारों पर गिर गया। जिससे तार आपस में चिपक गए और भयंकर शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकलने लगी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई, तारों के चिपकने से विद्युतापूर्ति क्षेत्र की ठप्प हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


