Home Uncategorized दिल्ली में बनेगा भव्य कल्चुरी समाज का भवन : राष्ट्रीय अध्यक्ष

दिल्ली में बनेगा भव्य कल्चुरी समाज का भवन : राष्ट्रीय अध्यक्ष

71
0

झांसी। कल्चुरी जायसवाल समाज के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने कहा कि सर्व प्रथम वह दिल्ली में कल्चुरी समाज के नाम से भव्य भवन बनवाएंगे। उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि देश के बीस करोड़ समाज के लोगों ने मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुना है। इसलिए वह अपने समाज के प्रति हमेश कार्यनिष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने समाज लोगों को हमेशा एक साथ जोड़कर रखेंगे, उनका सबसे बड़ा पहला कार्य होगा कि दिल्ली में कल्चुरी समाज का भव्य भवन बनवाएंगे। भवन के लिए उन्होंने दिल्ली के नरेला में हरियाणा बोर्डर पर जमीन चिन्हित कर ली है। आपको बता दे कि बुंदेलखंड के उद्योगपति वीरेंद्र राय को 14 दिसंबर को महाराष्ट्र में हुए कल्चुरी जायसवाल समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के समाज के लोगों ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद 16 दिसंबर को वीरेंद्र राय के झांसी प्रथम आगमन पर रेलवे स्टेशन से लेकर शहर भर में उनका जमकर फूल मालाओं से स्वागत हुआ। आज भी दिन भर उनके निवास पर शुभचिंतकों का बधाई शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here