झांसी। एक पिता की दो सौतेली संतानों के बीच चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर एक पक्ष एसएसपी से मिला ओर न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि विपक्षी हत्या सहित कई संगीन अपराधों में लिप्त है। इसलिए वह ओर उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ जग्गी ओर उसके बड़े भाई मनजीत सिंह, कमलजीत कौर ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता ने दो शादियां की थी। वह उनकी दूसरी पत्नी की संतान है। इंद्रजीत ने बताया कि उसकी मां ने अपने मायके पक्ष की सहायता से ब्रह्मनगर में एक मकान बनाया था, जिसमे वह लोग अभी निवास कर रहे है। इंद्रजीत उर्फ जग्गी का आरोप है कि उसकी बड़ी मां की संतान अब इस संपत्ति को बिना किसी दस्तावेज के इसे पुस्तैनी बताकर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए झूठी झूठी शिकायत कर फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास कर रहे है। इसकी पुलिस ने निष्पक्ष जांच की तो विपक्षी जिस पर झांसी, आगरा में हत्या सहित कई संगीन मुकदमे चल रहे उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए उनकी मोबाइल ऑडियो वायरल कर दी। पीड़ित ने बताया कि जब विपक्षी उनकी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए तो इन्होंने मकान के पीछे पड़ी नगर निगम की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। पीड़ित ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






