झांसी। गल्ला मंडी व्यापारियों का आपसी विवाद मीटिंग से निकल कर सड़कों तक आ गया। एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर शराब के नशे में धुत होकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक ओम शांति नगर कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल ने चौकी विश्विद्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह गल्ला मंडी में गणेश उत्सव की आयोजित की गई बैठक में भाग लेने गया था। बैठक चल रही थी सभी व्यापारी मोजूद थे। तभी एक अन्य गल्ला व्यापारी शराब के नशे में धुत होकर आया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। व्यापारी ने बताया कि किसी प्रकार वह वहां से व्यापारियों द्वारा समझाने के बाद अपनी कार क्रमांक यूपी 93 बी जेड 3456 से गल्ला मंडी से निकल कर अपने घर की ओर कानपुर हाईवे पर पहुंचा तभी पीछे करते हुए शराब के नशे में धुत व्यापारी विजय साहू अपने साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी से उसका पीछा करते हुए रास्ते में कई जगह हमला करने का प्रयास कर कानपुर हाईवे पर स्थित सरोज हॉस्पिटल के पास उसकी गाड़ी रोक कर मारपीट गाली गलौज कर कार का पीछे का शीशा तोड़कर जान से मारने की धमकी देने लगे। उसने बताया कि वह किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागकर पुलिस के पास आया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






