झांसी। सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति ने जमीन को अपनी बताकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। उसका कहना है न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। जब तक न्यायालय से कोई आदेश नहीं आ जाता तब तक निर्माण कार्य रोका जाए। सीपरी बाजार के प्रेमगंज निवासी सुरेश कुमार ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि आदर्श नगर में सड़क निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। जहां सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा वहां उसका प्लाट है। इस निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए उसने न्यायालय में वाद दायर कर रखा है। जिसमे 21 अगस्त को नगर निगम को तलब किया गया है। इसके बावजूद सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सुरेश द्वारा विरोध करने पर सड़क का निर्माण कार्य उतने स्थान का रोक दिया गया है। इस दौरान पार्षद महेश गौतम ने बताया कि 16 फिट की सड़क डालना है। दोनो तरफ प्लाट है और दोनो ही अपनी अपनी जमीन बता रहे है तो सड़क 4 फिट की बचेगी। उन्होंने कहा कि अभी सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। इसकी जिला प्रशासन और नगर निगम जांच कराए उसके बाद जो आदेश होगा उसी हिसाब से सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






