
झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की मुश्किल थमने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर पुलिस की क्राइम हिस्ट्री में उनका नाम लूट मारपीट, रंगदारी करने के आरोप में जोड़ा गया है। मोठ थाना पुलिस ने पूर्व विधायक समेत अनिल यादव ओर उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली निवासी प्रेमसिंह पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 12। नंबर को वह बमरौली तिराहे पर खड़े थे। तभी फोर्चुनर गाड़ी में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, अनिल यादव ओर उनके अज्ञात साथी आए स्कूल की जमीन उसके नाम न करने पर उसकी मारपीट की, 32 हजार रुपए छीन लिए और बीस लाख की रंगदारी नहीं देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


