Home उत्तर प्रदेश चलती ट्रेन में पकड़ा गया शराब का जखीरा

चलती ट्रेन में पकड़ा गया शराब का जखीरा

23
0

झांसी। ट्रेनों में अंग्रेजी शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही। अभी एक सप्ताह पूर्व ही झांसी मंडल झांसी के टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ था। उसी प्रकार आज फिर झांसी मंडल में चलती ट्रेन के एसी कोच में बाथरूम में चद्दर के अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। अवैध बैंडर, खान पान सामग्री और सुरक्षा को लेकर ट्रेन कंडक्टर आशीष और राजेंद्र मीना ने ड्यूटी के दौरान ट्रेन के एसी कोचो को टीकमगढ़ व खजुराहो के बीच चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोच एम टू के बाथरूम में चेकिंग की गई। तो चद्दर के अंदर से आवाज आ रही थी। जिसे हटाया गया तो उसके अंदर अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में बोतले बरामद हुई। उन्होंने रेल सुरक्षा बल को बुलाकर शराब उनके सुपुर्द कर दी है।एक सप्ताह पूर्व भी चेकिंग स्टाफ की सतर्कता के चलते ट्रेन में शराब तस्करी का कारोबार का भंडाफोड़ हुआ था। इस बार फिर लेकिन दोनो ही कार्यवाही में शराब की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार नही हो सके। आखिर पूर्व में हुई कार्यवाही में सुरक्षा बल सिर्फ माल ब्रमादगी ओर मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ गई क्या। सात दिन गुजरने के बाद भी विवेचना में इतने बड़े तस्करी कारोबार का सरगना या उसके सदस्य प्रकाश में नही आ पाए और न ही हाथ लग पाए। रेलवे की सुरक्षा के लिए जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कैसे हो रही फिर।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here