झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरा में आज सुबह एक ग्रामीण का खून से लत पथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही एसएसपी राजेश एस और एफएस एल टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना हत्या की ओर इशारा कर रही। पुलिस अभी हत्या का कारण और हत्यारे कोन थे उसकी सुरागरसी कर रही है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव के ग्राम छपरा निवासी 36 वर्षीय श्रीकांत यादव कल शाम अपने घर से खेत पर गया था। इसके बाद वह घर नही लौटा, आज सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव खून से सना हुआ खेत पर उल्टा पड़ा था। सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस सहित एसएसपी राजेश एस और एफ एस एल टीम मौके पर पहुंच गई। अनुमान लगाया जा रहा है की ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। इधर ग्रामीण की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






