
झांसी। विज्ञान की दुनिया में मनुष्य ने जितनी तरक्की की है, उतनी ही तेजी से शोशल मीडिया पर सहारा लेकर अंध विश्वास भी लोगों में फैलाया जा रहा है। प्यार के नशे में चूर ऐसा ही एक अंध भक्त युवती को अपने बस में करने के लिए लगातार वशीकरण जादू टोना करके उसे अपने बस में अपने का प्रयास कर रहा। शरारती युवक की इन हरकतों से युवती और उसका पूरा परिवार दहशत में है, पीड़िता ने गत रोज इसकी शिकायत पुलिस से की है। साथ ही पीड़िता ने वह सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए है जिसमे जादू टोना करते हुए युवक दिखाई दिया गया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार मध्यप्रदेश जिला टीकमगढ़ के मिलने वाले एक युवक की काफी दिनों से गंदी नजर उस पर थी। किसी प्रकार उसने युवती का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और तब से उसे काफी परेशान करता है। युवती का आरोप है कि यह तांत्रिक उसे फोन पर धमकियां देता था कि वह अपने बच्चे और पति को छोड़ कर उसके पास आ जाए नही तो वह जादू टोना भस्म फैंक कर उसे व परिवार को बरवाद कर देगा और धमका कर कई बार रुपए भी ले लिए। युवती ने बताया कि जब वह उसकी बातों में नही आई तो करीब दो माह से वह लगातार उसके घर आकर टोना टोटका जैसे नींबू, भस्म, गंदे कपड़े, सिंदूर, अंडे आदि सामान समान फैंक कर भाग जाता है। उसने बताया कि यह युवक बुधवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे इसके घर आया और पॉलिथीन में टोना टोटका का सामान उसके घर में फैंक कर भाग गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसने बताया कि इस तांत्रिक के टोना टोटका से पूरा परिवार दहशत में है। उसने पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






