झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने देर रात होटल ढाबों में संदिग्धों की चेकिंग अभियान के तहत एक होटल के कमरे में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी करते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस हजार की नकदी और ताश की गद्दी बरामद कर ली है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक देर रात एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में होटल ढाबों पर संदिग्धों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस ने पूनावली रोड स्थित अनिल अहिरवार के होटल पर छापा मार कर उसके कमरे में चल रहा जुआ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से आठ जुआरी गिरफ्तार किए। जिनके नाम प्रेमसिंह, रवि अहिरवार, अनिल कुमार, मनीष राजपूत, गोलू अहिरवार, आकाश लोधी, सत्यम यादव, सुनील अहिरवार बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से दस हजार की नकदी और ताश की गद्दी बरामद कर सभी के खिलाफ गैंग बनाकर जुआ खेलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






