
झांसी। फुटपाथ पर गर्म कपड़े बेचने वाले गरीब दुकानदारों को हटाने की कार्यवाही को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शर्म नहीं आती अतिक्रमण हटाने वालों को इनका जोर सिर्फ गरीब फुटपाथ दुकानदारों पर ही चलता है, सब्जियों पर बुलडोजर चलाने वालों कम दाम में कपड़े बेच कर समाजसेवा करने वाले फुटपाथ दुकानदारों का उत्पीड़न बंद कर दे अन्यथा आंदोलन करेंगे।
बुधवार को इलाईट चौराहा तिब्बती मार्केट के सामने फुटपाथ पर गर्म कपड़े बेचने वाले दर्जनों व्यापारी नगर निगम अफसरों से मिले इसके बाद वह पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के पास पहुंचे और उत्पीड़न की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह लोग सर्दी का मौसम आने पर तीन महीने ही दुकान लगाते है, लेकिन हर बार नगर निगम प्रशासन उनका अतिक्रमण करने के नाम पर उत्पीड़न करता है। जबकि वह लोग कोई अतिक्रमण नहीं करते और यातयात सुचारू रखने के लिए दो दो गार्ड भी तैनात किए रहते है। इस पर पूर्व मंत्री ने नगर निगम के अफसरों ओर पार्षद से वार्ता कर इन व्यापारियों को व्यापार करने देने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करीब पंद्रह बीस वर्षों से यह व्यापारी गर्म कपड़े बेचने का कारोबार उसी स्थान से कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह छोटे व्यापारी बड़े बड़े बाजारों में ढाई से दो हजार के मिलने वाले कपड़े छ सौ से आठ सौ रुपए में बेच कर समाजसेवा करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे समाजसेवियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। अगर अतिक्रमण के नाम पर इन्हें हटाने का प्रयास किया गया तो वह आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


