Home Uncategorized जिज्ञासु बनें विद्यार्थी : शरद चैधरी सफलता के सितारों को दिया...

जिज्ञासु बनें विद्यार्थी : शरद चैधरी सफलता के सितारों को दिया प्रतिभा रत्न सम्मान

146
0

झांसी। जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने प्रतिभाओं को सम्माानित करते हुए उनके साथ संवाद स्थापित किया व जिज्ञासु बनने का आहवान किया।

संस्था द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज झांसी में प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज शरद कुमार चैधरी को एनसीसी कैडेट ने सलामी दी व विद्यालय के छात्रों द्वारा घोष के साथ स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्था सचिव राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल मिश्रा, संगठन मंत्री मंशाराम वर्मा व राजेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनके सवालों के जवाब दिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिज्ञासु बनें व उन जिज्ञासा को पूरा भी करें। अनुशासित व संस्कारित बने। अपना ज्ञान बढ़ायें यही आपको सफल बनायेगा। उन्होंने हाईस्कूल में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली दामिनी नायक, द्वितीय देव सागर, सजल गुप्ता, तृतीय दिशा प्रजापति, इण्टरमीडिएट में प्रथम ध्वज जतारिया, द्वितीय रिषि सोनकर, तृतीय कार्तिक श्रीवास्तव दीक्षा यादव के अलावा एनसीसी बैस्ट शूटर ईशा विश्वकर्मा, हाॅकी खिलाड़ी वैष्णवी त्रिपाठी, सौफीन खान एनसीसी यूनिट कमांडर श्रेया ओझा, बाॅक्सिंग में श्वेता सचान, बैडमिंटन में वंदिनी राय को प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि राजपाल अरोरा ने कहा कि ज्ञानवीरों व शूरवीरों का हर जगह सम्मान होता है। विधालय प्रबन्धक प्रभात कुमार सक्सेना ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। विद्यालय की प्रतिभायें प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरोत्तमदास अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की। संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। संचालन व आभार विद्यालय प्रधानाचार्य अरविन्द ओझा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर श्यामली सिंह, कादम्बिनी पाठक, ऊषा झा, प्रदीप सिंह चैहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here