झांसी। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अपराध को रोकने के लिए तथा महिलाओं बालिकाओं को अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार मिशन नारी सुरक्षा सम्मान के तहत कार्यक्रम ओर जन जागरूक अभियान चलाए जा रहे है। इसके बावजूद भी तीन माह से अपहृत एक किशोरी को आज तक थाना सीपरी बाजार पुलिस खोज नहीं पाई। परिजन लगातार पुलिस के चक्कर काटते काटते अपनी पुत्री को बरामद करने की मांग कर रहे। लेकिन विवेचना अधिकारी सिर्फ उसकी बरामदगी के प्रयास की बात कहते हुए पल्ला झाड़ रहे। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहरगिर्द निवासी श्रीमती प्रभा रायकवार की पंद्रह वर्षीय पुत्री माह जून में घर से लापता हो गई थी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता खुद ही सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस के पास पहुंची जिसमें एक किशोर उसकी पुत्री को साथ ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा। इस फुटेज के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया था। जहां उसे जमानत मिलने के बाद बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया आरोपी की जमानत हो गई लेकिन पुलिस आज तक उसकी पुत्री को नहीं खोज पाई। पुलिस का कहना है अपहृता मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन से लापता हो गई। पीड़िता ने बताया कि पुलिस उसकी पुत्री को खोजने में लापरवाही कर रही है, उसकी पुत्री का आरोपी ओर उसके परिजनों को सब जानकारी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


