Home Uncategorized इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंस वीक एवं एंटी रैगिंग अवेयरनेस वीक 2025 का सफल...

इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंस वीक एवं एंटी रैगिंग अवेयरनेस वीक 2025 का सफल समापन

35
0

 

 

झाँसी। आज बुँदेलखंड विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग में इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंस वीक एवं एंटी रैगिंग अवेयरनेस वीक 2025 के संयुक्त समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि विभाग में वर्तमान समय में देश के 24 राज्यों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जो विभाग की शैक्षणिक उपलब्धि का प्रमाण है। इस अवसर पर उन्होंने विभागाध्यक्ष को बधाई देते हुए इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।

 

मुख्य कुलानुशासक प्रो. आर. के. सैनी ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग संबंधी नियमों और उनके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त से 18 अगस्त तक विश्वविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग वीक के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

 

संकायाध्यक्ष ने विभाग में आयोजित गतिविधियों की जानकारी साझा की। विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा फॉरेंसिक वीक के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश सिंह, एडिशनल डायरेक्टर, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, जयपुर ने विद्यार्थियों को DNA आधारित क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के विषय में जानकारी दी तथा महत्त्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए छात्रों में फॉरेंसिक साइंस के प्रति गहन रुचि एवं जागरूकता उत्पन्न की।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ने भी विभाग को शुभकामनाएँ दीं और ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

 

कार्यक्रम के अंत में फॉरेंसिक वीक एवं एंटी रैगिंग वीक के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

 

इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. प्रकाश चन्द्र, डॉ. शुभांगी निगम, डॉ. आकाश कुमार, डॉ. मुरली मनोहर यादव, चंदन नामदेव, डॉ. ममता सिंह, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. प्रशांत मिश्रा तथा डॉ. संतोष पांडे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here