झांसी। सोमवार को कुलदीप सिटी पब्लिक स्कूल, बाहर लक्ष्मी गेट झाँसी में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील काविया IQAC निदेशक & Dean of Student Welfare, अध्यक्ष के रूप में माननीय श्री कुलदीप सिंह दांगी डायरेक्टर, कुलदीप ग्रुप ऑफ इन्स्ट्रीट्यूशन्त उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन किया गया एवं वन्दना प्रमुख छात्रओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी। इसी क्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र सांसद द्वारा मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा समस्त छात्र संसद सदस्यों को उनके पद से सम्बन्धित बैचों से अलंकृत किया गया तथा शपथ ग्रहण कराई गई। छात्रों को मन लगा कर पढ़ने एवं समस्त खेल कूद, एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतीत किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन, मानसिक विकास एवं अनुशासित जीवन से ही हम जीवन में कामयाबी की बुलंदी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र संसद सदस्यों में अध्यक्ष नीलम, उपाध्यक्ष वैभव सिंह, अनुशासन प्रमुख विक्रम एवं सुप्रिया सिंह, वन्दना कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख खुशबू कुशवाहा, वेशभूषा प्रमुख राज अहिरवार एवं अंजलि अहिरवार, क्रीड़ा प्रमुख नैतिक कुशवाहा एव रिया परिहार, कम्प्यूटर प्रयोगशाला प्रमुख तान्या वर्मा, विज्ञान प्रयोगशाला प्रमुख ईशांत चौधरी, पुस्तकालय एवं समाचार प्रमुख अंश वर्मा भोजन प्रमुख एवं जल प्रमुख रिषभगौतम, चिकित्सा एवं स्वच्छता प्रमुख आफशीन हयात, वाहन प्रमुख यश कुमार, विद्युत प्रमुख आर्यन साहू बोया-पाया प्रमुख उत्कृर्ष, साज सज्जा प्रमुख देशराज कुशवाहा, वागवानी प्रमुख कार्तिकेय आदि सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में श्री हिमांशु जैन, ऋषिकान्त मिश्रा, कृष्णकान्त सरवरिया, अमित नारायण, राहत खान, श्रीमती सोनिया वर्मा, गुरवानी कोहली, अलीना आजाद, मेधा विश्वकर्मा, अर्शी खान, रोशनी नाज आदि उपस्थित रहे। संचालन श्री नीतेश गौतम एवं आभार प्रधानाचार्या अमृता गावडे़ ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


