झांसी। थानों के वार्षिक निरीक्षण क्रम में एसएसपी ने मोठ थाना पहुंच कर निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी ओर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सोमवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति मोठ थाना पहुंचे। यहां उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव देखा, थाना परिसर, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुकदमों की विवेचना कर रहे विवेचकों से प्रगति आख्या की जानकारी ली। साथ ही मुकदमों के वांछित अभियुक्तों को शत प्रतिशत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


