Home Uncategorized आयुक्त जाएगें 15 अगस्त को किसी चिकित्सालय, परखेंगे व्यवस्थायें  ...

आयुक्त जाएगें 15 अगस्त को किसी चिकित्सालय, परखेंगे व्यवस्थायें  उप एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र की एक पी एच सी का करेंगे निरीक्षण      

24
0

झाँसी। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर झाँसी मण्डल में इस बार चिकित्सा इकाईयों में कुछ खास रंग देखने को मिलेगा।

 

मण्डलीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में *आयुक्त झाँसी मण्डल ने कहा* –”स्वतंत्रता दिवस पर हमारे अस्पताल न सिर्फ स्वस्थ सेवाएं दें, बल्कि खुद भी स्वस्थ और सुंदर दिखें।” निर्देश के अनुसार, 15 अगस्त से पूर्व सभी चिकित्सालय भवनों और परिसरों में विशेष स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जाएगा। अस्पतालों की दीवारें चमकेंगी, परिसर सजेगा और हर कोना साफ-सुथरा होगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी झाँसी ने कहा कि- “हम खुद मैदान में उतरकर देखेंगे कि अस्पताल कितना साफ है।” इसके तहत, सभी उप एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र की एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) का व्यक्तिगत निरीक्षण करेंगे। शेष इकाईयों की स्थिति के लिए वीडियो और फोटो मंगाए जाएंगे। इन तस्वीरों को उसी दिन मण्डलीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया जाएगा।

जिला चिकित्सालयों की सुंदरता और सजावट की जिम्मेदारी सीधे संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के कंधों पर होगी। मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारी भी जनपद की एक चिकित्सा इकाई का दौरा करेंगे।

अभियान को लेकर आयुक्त ने कहा कि मैं स्वंय भी राष्ट्रीय पर्व पर किसी एक पी.एच.सी. का भ्रमण करूँगा और न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का आकलन करूँगा, बल्कि आमजन से सीधे स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फीडबैक भी लूँगा।

झाँसी मण्डल में यह पहल न सिर्फ अस्पतालों की सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि लोगों के मन में यह संदेश भी देगी कि सरकारी संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं।

*मुख्य बिंदु :*

• स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिकित्सालय भवनों को विशेष रूप से सजाया जाएगा।

• सभी चिकित्सा इकाईयों के भवनों एवं परिसरों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुसज्जित किया जाएगा।

• उप/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की एक PHC का स्थल निरीक्षण करेंगे।

• अन्य इकाईयों की स्वच्छता स्थिति वीडियो फुटेज/फोटोग्राफ्स के माध्यम से जानी जाएगी।

• मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद की एक चिकित्सा इकाई का निरीक्षण करेंगे।

• CMS जिला चिकित्सालय को स्वच्छ, सुंदर एवं सुसज्जित रखने के जिम्मेदार होंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here