झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को दारू पार्टी के दौरान दो दोस्तों में आपसी विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में रहने वाले नरेश अहिरवार अपने साथी गोलू पुत्र आत्माराम के साथ रविवार को दारू पार्टी कर रहा था। इसी दौरान दोनों में आपसी कहा सुनी हो गई। जिसके चलते गोलू ने नरेश के सीने में घुसा मार दिया। जिससे नरेश को काफी दर्द होने लगा। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


