झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बीते दिनों चार पहिया गाड़ी से टक्कर मारकर दोनों पैर घायल होने की घटना में पीड़ित के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर रंजिशन टक्कर मारकर दोनों पैरों से अपंग करने का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। सोमवार को बबीना के स्टेशन रोड निवासी श्रीमती द्रौपदी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र शिवम अहिरवार चार जुलाई को फुटपाथ पर खड़ा था। तभी चार पहिया गाड़ी क्रमांक यूपी 94 v 6004 में सवार युवकों ने उसके पुत्र को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों युवक गाड़ी से उतर कर शिकायत करने पर धमकी देने लगे और दोबारा गाड़ी उसके पैरों पर चढ़ाकर भाग गए। इस घटना की सूचना देने पर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि टक्कर मारने वाले युवकों से दुकान से सामन उधार न देने पर एक माह पूर्व गाली गलौज हुई थी। इसी की रंजिशन पर युवकों ने चार पहिया गाड़ी चढ़ाकर उसके दोनों पैर तोड़ दिए उसका पुत्र अपंग हो गया। उन्होंने थाने में दर्ज मुकदमे में इस शिकायती पत्र को संयोजित कर विवेचना कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


