
झांसी।अमेरिका के बर्मिंघम में विश्व पुलिस गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रचने वाली झांसी की बेटी इमरोज़ खान को एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। तलैया मुहल्ला स्थित मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल जू. हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रबंधक/आयोजक मो. फारूक एड. ने बताया कि शनिवार 12 जुलाई को समाजसेवी नावेद खान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर अतिथि नेशनल इंटर कॉलेज के प्राचार्य उस्मान खान, वरिष्ठ अधिवक्ता याकूब अहमद मंसूरी,सवेरा ग्रुप डायरेक्टर समीर खान ,वरिष्ठ अधिवक्ता /पत्रकार राजेश चौरसिया, समाजसेविका श्रीमती पूजा शर्मा के साथ ही पूर्व सभासद अब्दुल जाबिर उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


