Home उत्तर प्रदेश कानपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसे में सिद्धार्थ नगर निवासी परिवार के तीन...

कानपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसे में सिद्धार्थ नगर निवासी परिवार के तीन सदस्यों की मौत

47
0

झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर पूछ थाना क्षेत्र में तड़के चार बजे एक सड़क हादसे ने सिद्धार्थ नगर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई वही पांच लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर के इतरी बाजार निवासी उबैदुर रहमान महाराष्ट्र में परिवार सहित रहते है। बीते रोज वह वह सिद्धार्थ नगर में रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद परिवार के साथ चार पहिया गाड़ी से वापस महाराष्ट्र जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी आज तड़के चार बजे जैसे वह कानपुर राजमार्ग से होते हुए पूछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली के पास पहुंचे तभी गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद वह पलट गई। जिससे उसके अंदर बैठे उबैदुर रहमान की पत्नी आसमा खान, बेटी उसना खान, चालक आमिर की मौके पर मौत हो गई। साथ ही उबैदुर रहमान उनके पिता, छोटी बेटी, गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here