झांसी। बीईआईटी कॉलेज की लैब में हुई चोरी कांड की घटना का नवाबाद थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चोरी किए गए कंप्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। लैब में चोरी कांड की घटना को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसी कॉलेज में पढ़ने वाला बीटेक का छात्र था। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कानपुर रोड स्थित बीईआईटी कॉलेज की लैब से अज्ञात चोर कंप्यूटर, लैपटॉप, चार्जर, बैटरी आदि चोरी की घटना हुई थी। नवाबाद पुलिस ने इस घटना का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने विवेचना ओर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए लखनऊ के गोमती नगर हाल निवासी बी ई आईटी कॉलेज कैंपस निवासी प्रशांत कुमार उम्र 22 को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने लैब से कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि चोरी करने की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही से चोरी का माल 12 टेबलेट, एक लैपटॉप, दो डेस्क टॉप, चार्जर, केबिल आदि माल बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






