झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कैथेड्रल स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। इस मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसका पुलिस ने जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण करा कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र खाती बाबा मन्दिर ब्रह्मनगर कॉलोनी निवासी भगवत सिंह का पुत्र नवनीत यादव अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने आज सुबह कैथेड्रल स्कूल के मैदान पर गया था। जहां दूसरे गुट के युवक भी क्रिकेट खेलने पहुंचे। दोनो पक्ष में मैदान में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट में मारपीट की नौबत शुरू हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष से नवनीत यादव चोट लगने पर घायल हो गया। इस दौरान मारपीट कर हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल नवनीत का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। वही पुलिस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






