झांसी। थाना कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी ओर उनके पुत्र सहित नौ नामजद तथा अज्ञात के खिलाफ जमीन पर कब्जे का प्रयास ओर मारपीट करने के आरोप के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंडी रोड निवासी श्रीमती कल्पना कुशवाह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी जमीन पर समाजवादी पार्टी के नेता सीताराम कुशवाहा, दीपक, धर्मेंद्र उर्फ लला, राजकुमार, तरुण, मनीष, संजीव, अभय, शुभम ने उनकी जमीन कर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर सभी ने मिलकर अंक मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वही आपको बता दे 23 अप्रैल को मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने डीआईजी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






