झांसी। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने गत दिवस रात्रि में दारू पार्टी के दौरान महिला की हत्या करने के आरोप में उसके पति ओर मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना शहर कोतवाली पुलिस को 21 मार्च को सूचना मिली थी कि देर रात लक्ष्मी गेट बाहर निवासी महिला संगीता की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना कर हत्या कांड को अंजाम देने वाले महिला के पति ओर उसके मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात महिला ने अपने मित्र ओरछा गेट निवासी रोहित वाल्मीक ओर पति रविन्द्र अहिरवार के साथ दारू पार्टी की थी। शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी के चलते दोनों ने उसकी गला घोंट कर दीवाल में सर मारकर हत्या कर दी थी। घटना स्थल से पुलिस ने शराब के गिलास, बोतल आदि भी बरामद की थी। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी लक्ष्मी गेट बाहर कुलदीप इंटर कॉलेज के पास से की थी। पुलिस ने दोनो को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






