झांसी। आज दिनांक 16 मार्च को आई एम ए भवन में सहकार भारती की विभाग संगोष्ठी कार्यशाला विभाग संयोजक अंचल अड़जरिया की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे एवं मंडल प्रभारी सतीश कठेरिया के विशिष्ट आतिथय मैं संपन्न हुई सर्वप्रथम मां भारती एवं सरकारभारती के संस्थापक लक्ष्मण राम इनामदार के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर सहकार गीत महिला प्रमुख अनीता चौरसिया राजेश्वरी पटेल सुमन गोस्वामी राजकुमारि बुंदेला ने प्रस्तुत किया इसके बाद चारों जिलों के पदाधिकारी झांसी महानगर झांसी ग्रामीण जालौन एवं ललितपुर ने अपना परिचय दिया फिर एक-एक कर जिलेवार कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।अध्यक्ष या भाषण देते हुए विभाग संयोजक अंचल अर्जरिया ने कहा महाकुंभ में दिनांक 5,६ फरवरी को आयोजित बैठक में मंथन टोली द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी 18 मंडलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी इस परिपेक्ष में आज की बैठक रखी गई है। बैठक के बिंदु सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यता बढ़ाना। जिलों के बाकी के पदाधिकारी घोषित करना कोऑपरेटिव सोसाइटी या बनाकर उनके माध्यम से युवाओं महिलाओं किसानों के लिए सरकारी योजनाओं को मध्य बनाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना। बैठक के मुख्य बिंदु हैं मुख्य अतिथि ने विस्तार पूर्वक वी पैक्स के माध्यम से क्रेडिट सोसाइटी के माध्यम से हाउसिंग सोसायटी के माध्यम से प्राप्त होने वाले रोजगारों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया महामंत्री ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर उपलब्ध होने वाले रोजगार के विषय में जानकारियां दी मंडल प्रभारी ने मत्स्य एवं दुग्ध उद्योग के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महानगर उदय सोनी ग्रामीण अध्यक्ष संतोष सेन ललितपुर अध्यक्ष विभूति चौरसिया जालौन अध्यक्ष धर्मेंद्र द्विवेदी महिला शह एसएसजी प्रमुख गीता त्रिपाठी सहित चारों जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे संचालन सर्वेश पटेल ने एवं आभार सतीश राय ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






