Home उत्तर प्रदेश समाज सेवा संस्था ने बच्चों को बांटे पिचकारी और मिठाई

समाज सेवा संस्था ने बच्चों को बांटे पिचकारी और मिठाई

31
0

झांसी। मनवा सेवा ट्रस्ट ने होली के त्योहार मलिन बस्ती में पहुंच कर बीएससी को बांटी मिठाई और पिचकारी। मानव सेवा ट्रस्ट जो कि विगत कई वर्षों से होली का त्यौहार नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मानता आ रहा है। उसी क्रम को आगे बढ़ते हुए आज 13/3/25 को मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक स्प्राहा श्रीवास्तव और अध्यक्ष अख्तर खान ने आज भी नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए करारी कॉलोनी के नन्हे मुन्ने बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी फेस मस्क और खाने की चीज वाट कर होली का त्यौहार मनाया। जिसमें उनके साथ भाजपा समर्थक मंच महिला मोर्चा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती प्रतिमा ओझा और जिला अध्यक्ष प्रीति रायकवार और उपाध्यक्ष बबीता ओझा मौजूद रहे।ओर सलमान रहीश खान बब्बन सलमान निशा सुख देवी आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here