Home उत्तर प्रदेश झांसी में शांति और सदभाव के साथ मनाया गया रंगों का पर्व...

झांसी में शांति और सदभाव के साथ मनाया गया रंगों का पर्व होली अमन-चैन भाईचारा क़ायम रखने की दुआओं के साथ अदा की गई जुम्मा की नमाज डी जे की धुन पर खूब थिरके हुरियारे एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर कहा होली मुबारक

22
0

झांसी। रंगों का पर्व होली जनपद के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में शांति और सदभाव के मनाया गया लोगों ने एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी वही मस्जिदों में जुम्मा की नमाज के बाद लोगों ने मुल्क की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी और एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी डी जे की धुन पर हरियारो ने खूब ठुमके लगाए और एक दूसरे के साथ होली खेली रमजान माह का जुम्मा और होली का त्योहार एक ही दिन पड़ने से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थै जिससे दोनों समुदाय के लोग शांति और सदभाव से त्योहार को मना सकें।होली और रमजान माह का जुम्मा एक ही दिन पड़ने से जनपद झांसी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने से रंग में भंग घोलने वालो के मंसूबे कामयाब नही हो सके पूरे जनपद में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है होली की मस्ती में मस्त हुरियारों ने जगह-जगह होली खेलने के इंतजाम किए और डी जे की धुन पर खूब नाचे दोपहर बाद बिजौली और राजगढ़ की मस्जिदों में जुम्मा की नमाज अदा की गई उसके पूर्व सदर क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी और थानाध्यक्ष प्रेमनगर सरिता मिश्रा ने पुलिस बल के साथ राजगढ़ की गौशुलबरा मस्जिद पहुंच कर हालात का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया होली खेलने के बाद गलियों में बैठे हुरियारों को पुलिस ने हटाया और किसी भी तरह की ग़लत हरकत पर कार्यवाही करने की हिदायत दी राजगढ़ और बिजौली की मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली के लिए लोगों ने दुआएं मांगी नमाज के पहले पेश इमाम ने अपनी तकरीर में लोगों से भाईचारा क़ायम रखने और आपस में मिल जुलकर रहने की ताकीद की इस मौके पर सगीर अहमद,नियामत मुल्ला जी रशीद अंसारी, आरिफ खान,ताज उद्दीन, नज़ीर खान,शहीद ख़ान शाहिद खान,बाहिद खान चंदू खान, सहाबुद्दीन निशार ख़ान समेत सैकड़ों नमाज़ी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here