
झाँसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर देर रात एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। वही उनके अन्य साथियों को हल्की चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 भुजौंद गाँव के नजदीक इंदौर से महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु परिवार की कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें मामा-भांजा घायल हो गए, जबकि कार में सवार चार लोग बाल बाल बच गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी विकास मिश्रा पुत्र नंदकिशोर अपनी पत्नी कृष्णा मिश्रा, बहन नीतू शर्मा, जीजा सतीश शर्मा,भांजे देव शर्मा व पुत्र अर्क मिश्रा के साथ महाकुंभ स्नान के लिए लग्जरी कार में सवार होकर जा रहे थे जैसे ही उनकी कार मोंठ थाना क्षेत्र में भुजौंद नेशनल हाईवे पर पहुंची तो आगे जा रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार उससे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, इस घटना में विकास मिश्रा और उसका भांजा देव शर्मा घायल हो गए, जबकि पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। इस घटना से कानपुर झांसी मार्ग पर जाम लग गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मोंठ पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






