झांसी। नेक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद सदस्यों द्वारा रिश्वत लेकर शिक्षण संस्थाओं की मनचाही रैंकिंग देने के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने झांसी निवासी प्रोफेसर समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने अनुकूल a रेटिंग हाँसिल करने के मामले में चल रही रिश्वत खोरी का बड़ा खुलासा करते हुए दस प्रोफेसरों जिनमें झांसी निवासी जेएनयू के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। इन पर भ्रष्टाचार का आरोप है। केंद्र सरकार के निर्देशन पर इस रेटिंग के भ्रष्टाचार की जांच कर रही सीबीआई ने कई राज्यों में करीब बीस से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर कॉलेजों के प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे दस लोग शामिल है। इन दस लोगों में झांसी निवासी जेएनयू जवाहर लाल नेहरू विद्यालय में तैनात प्रोफेसर राजीव सिजारिया भी शामिल है। आपको बता दे कि सीबीआई ने klef पदाधिकारियों और एनए एसी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमे आरोप लगाया गया था कि अनुकूल रेटिंग हासिल करने के लिए लोक सेवकों को अनुचित लाभ दिया गया। इन आरोपों में झांसी निवासी जवाहर लाल नेहरू विद्यालय के प्रोफेसर सहित वरिष्ठ एनएएसी अधिकारी ओर के एल ई एफ सदस्य भी शामिल है। टीम ने दस सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली। जिसमें राजीव सुजारिया भी शामिल है। आपको बता दे राजीव जनपद झांसी के दो नामचीन कॉलेजों में बतौर प्रोफेसर रह चुके है। गिरफ्तारी को लेकर आज जनपद भर में काफी चर्चाओं का विषय बना रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






