झांसी। नगर निगम में खाली चल रहे अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी पद पर तैनाती हो गई। कर्नल सुरेश कुमार सिंह ने शनिवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी/अतिक्रमण दस्ता अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों से मुलाकात कर शासन के निर्देशों का टीम द्वारा पालन कराने का आश्वाशन दिया। साथ ही नगर निगम अधिकारियों के दिशा निर्देशन में जनहित के कार्य पर चर्चा की। इस दौरान कर्नल सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वह ओर उनकी टीम तैयार है। वही उन्होंने कहा कि जनता ओर व्यापारियों का सहयोग लेकर ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सकता है। इसके लिए वह नगर निगम अधिकारी, जन प्रतिनिधि और संभ्रांत नागरिकों सहित व्यापारियों से वार्ता लाप कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का जल्द से जल्द प्लान तैयार कर उसे अमल में लाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






