झांसी। पूछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में हिस्ट्रीशीटर पति और उसकी पत्नी का शव घर के सामने लगे जामुन के पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें जमीनी विवाद का जिक्र किया गया है। झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह गुर्जर (58) पुत्र नाथू सिंह और उनकी पत्नी रामूराजा (55) वर्षीय ने जमीनी विवाद और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल के अनुसार पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी अकेले ही रहते थे। और उनका बेटा उनके बड़े भाई के पास रहता था। पति पत्नी दोनों ही इन दिनों खेत में रहकर फसल की रखवाली करते थे।शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेत पर काम के लिए जा रहे थे तब दंपत्ति के शवों को पेड़ लटका हुआ देखा।थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार आत्महत्या करने वाले दंपत्ति कभी एक संपन्न परिवार से थे। इलाके में कई बीघा जमीनों के भी मालिक थे। लेकिन लोगों के साथ जमीनी मामलों में धोखाधड़ी के चलते उनकी स्थिति बिगड़ गई। इनके घर का मुआयना करने पर घर की स्थिति बिल्कुल दयनीय है। प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी ही आत्महत्या करने की वजह लग रही है। जांच में पता चला कि मृतक शिव प्रकाश सिंह गुर्जर और उसका बड़ा भाई दोनों ही हिस्ट्रीशीटर है। इन पर कई मुकदमे भी दर्ज है। सुसाइड नोट में उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों का जिक्र किया है। जिनसे इनका जमीनी विवाद चल रहा है। फिलहाल सुसाइड नोट की राइटिंग के मिलान के लिए राइटिंग एक्सपर्ट को बुलाया गया है। जिससे घटना का कारण कुछ स्पष्ट हो सकेगा। अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






