झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र तलैया मोहल्ला में पुरानी रंजिश को लेकर गत दिनों धारदार हथियार से हमला में घायल हुए वृद्ध की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ला निवासी सत्तर वर्षीय दयाराम का पड़ोसी हरिओम से पुराना विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। दयाराम के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि न्यायालय में चल रहे मुकदमे में बीस दिसंबर तारीख नीयत है। इसी तारीख पर विपक्षी समझौता करने का दबाव बना रहा था और राजीनामा न करने पर आरोपी हरिओम ने बुधवार की रात धारदार हथियार लेकर घर में घुस आया और गाली गलौज कर दयाराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला में दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। इधर प्रेमनगर पुलिस ने जान लेवा हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। आज दयाराम की उपचार के दौरान मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






