झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में आज सुबह एक मकान में मंदिर में रखे दिए से निकली आग ने घर में रखी गृहस्थी का सामान जलकर राख कर दिया। इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती लाल स्कूल के पास रहने वाले रमेश सैनी के घर में स्थित मंदिर में दीपक जल रहा था। दीपक की लो ने पर्दे में आग पकड़ ली। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग पूरी तरह से घर में फैल गई। जिस समय आग लगी उस समय परिवार के सभी लोग ऊपरी मंजिल के कमरे में थे। जब तक आग का धुआं देख परिजन नीचे कमरे में आए आग बुरी तरह फैल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक क्षेत्रवासियों ने आग बुझा दी। लेकिन इस आगजनी की घटना में नीचे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से जले समान की कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






