Home उत्तर प्रदेश मूगंफली क्रय केंद्र के संचालक खसरा/खतौनी/आधार कार्ड/ मोबाइल नंबर व बैंक की...

मूगंफली क्रय केंद्र के संचालक खसरा/खतौनी/आधार कार्ड/ मोबाइल नंबर व बैंक की पासबुक की छायाप्रति लेने के बाद ही मूंगफली क्रय करें

31
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उप मण्डी सेमरी स्थित पी0सी0यू0/जेफेड एंव यूपीपीएस के मूंगफली क्रय केंद्रो का औचक निरीक्षण किया और मूंगफली खरीद की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मूगंफली खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो, केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि कृषक पंजीयन हेतु कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक किसान मूगंफली विक्रय हेतु अपना पंजीयन करा सकें। उन्होंने उप मण्डी सेमरी, विकास खण्ड, चिरगांव में बनाये गये क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पी0सी0यू0 द्वारा संचालित स्वर जन धन कृषि विकास सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी नीलेश राजपूत से केन्द्र पर मूंगफली बेचने आये कृषकों के टोकन रजिस्टर को देखा। टोकन रजिस्टर में कृषकों से सम्भावित मूंगफली क्रय दिनांक अंकित नहीं पाया गया। जबकि निर्देश दिये गये हैं कि जो भी टोकन पंजिका तैयार की जाये उसमें आने वाले कृषक का नाम, मोबाइल नम्बर, पता एवं मूंगफली क्रय की सम्भावित दिनांक अवश्य अंकित किया जाये, ताकि किसान से संम्पर्क स्थापित कर उससे निर्धारित दिनांक पर मूंगफली का क्रय किया जा सके। इसके उपरान्त टोकन पंजिका में अंकित कैलाश प्रकाश निवासी ग्राम छिरौना से सम्पर्क स्थापित कर मूंगफली क्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्पर्क स्थापित करने पर उक्त कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि उसकी मूंगफली का क्रय कर लिया गया है परन्तु जब केन्द्र प्रभारी से उक्त कृषक का नाम क्रय पंजिका में दिखाने हेतु निर्देशित किया गया, तो उसके द्वारा काफी समय प्रयास करने के उपरान्त भी उक्त कृषक का नाम क्रय पंजिका में अवलोकित नहीं कराय जा सका। उक्त स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने की चेतावनी दी गयी। जिलाधिकारी ने पी0सी0यू0 क्रय केन्द्र एग्रो एनोविट मल्टी स्टेट को आपरेटिव, सोसाइटी लि के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी रणधीर राजपूत द्वारा बनाए गए टोकन रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें कृषकों से सम्भावित मूंगफली क्रय करने की तिथि एवं कृषकों के मोबाइल नम्बर अंकित नहीं पाये गये। टोकन पंजिका के अवलोकन से यह प्रतीत हुआ कि जिन कृषकों से मूंगफली का क्रय किया गया है, मात्र उन्हीं कृषकों के नाम अंकित किये गये हैं। जबकि टोकन रजिस्टर में आने वाले समस्त कृषकों का नाम, मोबाइल नम्बर, पता एवं सम्भावित क्रय दिनांक अंकित किया जाना है। ताकि कृषकों से सम्पर्क कर सम्भावित दिनांक पर उनसे मूंगफली क्रय की जा सके। इसके अतिरिक्त जब केन्द्र प्रभारी से निर्गत किये जा रहे टोकन को दिखाने हेतु निर्देशित किया गया तो उसके द्वारा टोकन का अवलोकन नहीं कराया जा सका। इस प्रकार स्थिति अत्यन्त ही असंतेाषजनक पायी गयी। व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने हेतु चेतावनी निर्गत की गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार नेयू0पी0एस0एस0 क्रय केन्द्र कृषक विपणन सहकारी समिति लि द्वारा संचालित केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी सोनू से क्रय की गयी मूंगफली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि उसके द्वारा 80 कृषकों से कुल 1300 कुन्टल मूंगफली का क्रय किया गया है। केन्द्र प्रभारी से मूंगफली का विक्रय करने वाले कृषकों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये परन्तु केन्द्र प्रभारी द्वारा कृषकों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया जा सका। उक्त स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुये सुधार लाने की चेतावनी निर्गत की गयी। उपमंडी सेंबरी में जेफेड क्रय केन्द्र बडौरा किसान एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लि के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी निर्मल कुशवाहा द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में तकनीकी कारणों से आई0डी0 जनरेट नहीं हो पायी है, जिसके कारण उनके केन्द्र पर मूंगफली की खरीद बन्द चल रही है। निर्देश दिये गये कि उक्त समस्या का शीघ्र समाधान कराकर मूंगफली का क्रय प्रारम्भ किया जाये। विभिन्न मूंगफली क्रेक केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने क्रय केन्द्र पर उपस्थित कृषकों से वार्ता की एवं उनकी खतौनी/खसरा तथा आई.डी. चैक की गयी तथा निर्देश दिये गये कि केन्द्र पर मूंगफली का विक्रय करने आये कृषकों को ही उप मंडी सेमरी में प्रवेश करने दिया जाये तथा अन्य अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायी जाये ताकि वह क्रय संबंधी कार्य को प्रभावित न करे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार मोंठ सहित किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here