Home उत्तर प्रदेश भारत समाचार झांसी के तेज तर्रार पत्रकार एसएस झा के निधन पर...

भारत समाचार झांसी के तेज तर्रार पत्रकार एसएस झा के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर

21
0

झांसी। झांसी ही नहीं बुंदेलखंड में पत्रकारिता में तेज तर्रार छवि के पत्रकार माने जाने वाले एसएस झा का निधन होने की खबर से समूचे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। एसएस झा मूल रूप से झांसी जनपद के समथर निवासी थे और वह काफी लंबे समय से भारत समाचार टीवी न्यूज चैनल में झांसी के लिए कार्य कर रहे थे। एसएस झा काफी समय से आश्वस्त चल रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के हॉस्पिटल में चल रहा था। आज उनका हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। एसएस झा के निधन की खबर मिलते ही समूचे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सभी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में एकत्रित हुए और झा साहब के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, लक्ष्मी नारायण शर्मा, विनोद गौतम, शाश्वत, अब्दुल सत्तार, दीपक चंदेल, मनीष अली, राहुल उपाध्याय, नईम खान, हर्ष शर्मा, जसवंत सिंह, राकेश शर्मा, अमित रावत,विवेक राजौरिया, प्रमोद गौतम, बृजेश परिहार, संतोष पाठक, प्रशांत वर्मा, सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here