झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुन्देलखण्ड समृद्धि परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त, नगर निगम झॉसी को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से झॉसी के अंचल अड़जरिया ने बताया कि आम जनमानस की ट्रेफिक से सम्बन्धित समस्याओं की ओर ध्यार आकृष्ट कराया । ज्ञापन में कहा गया कि झॉसी महानगर में व इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर नगर निगम की सीमा भी नही है वहां पर भी कैमरे लगाकर ओवर स्पीड के अंधाधुंध चालान किये जा रहे है जिससे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र की गरीब जनता जो बमुश्किल दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पाती है व जिनकी आमदनी 30,000/- रूपये से नीचे है उनके एक माह में ही 3 से 4 चालान 3 से 5 हजार रूपये के कर दिये गये है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह से झॉसी के छोटे-छोटे प्वाइंट पर ट्रेफिक दरोगा सिपाही खड़े होकर दिन भर दो पहिया वाहन चालकों, चार पहिया वाहनों को रोककर हाई सिक्योरिटी प्लेट के नाम पर, सीट बैल्ट के नाम पर, हैल्मेट के नाम पर हजारां रूपये के चालान कर रहे है। अमित गुप्ता ट्रेफिक सिपाही जैसे और अनेकों सिपाही है जो आमजन के साथ बदसलूकी, गाली-गलौच करते है जब व्यक्ति अपना कसूर पूछता है तो धमकाकर कहते है कि इनकी गाड़ी ट्रेफिक कार्यालय ले जाओ लेकिन उस व्यक्ति की गलती नही बताते है और बर्दी के आड़ में सरेआम गुण्डागर्दी करती है। अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में दोषी न होने पर भी जबरदस्ती चालान काटे जा रहे है जबकि गति सीमा 60 से अधिक होने पर ही चालान होने की बात कही गई है। इलाईट चौराहे को सुन्दरीकरण के नाम पर लाखों रूपया लगाकर चौड़ा कर दिया गया है जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति रहती है। 100-100 मीटर की दूरी पर चौराहों पर लाईट और कैमरे के आधार पर चालान हो रहे है जबकि मुख्य इलाईट चौराहे पर ही लाईट कैमरे के आधार पर कोई चालान नही हो रहा है तो फिर अन्य चौराहों पर व झॉसी महानगर की सीमा के एण्ट्री प्वांइटों पर खड़े होने वाले ट्रेफिक कर्मी दिन-रात चैकिंग के नाम पर वसूली करने में लगे रहते है। यलो लाईट होने पर चालान किये जा रहे है। झॉसी की यह भीषण समस्या है। झॉसी के अन्दर कहीं भी पार्किग स्थल नही है, अवैध टैक्सी, बस स्टेण्ड संचालित है। स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम के जो पार्किग स्थल है उनकी पार्किग दर 1000/- रूपये महीने से बढ़ाकर 4500/- रूपये कर दी गई है। ठेकेदार कहीं भी पार्किग स्थल के नाम पर वसूली करने लगते है। उन्होंने कहा कि जबकि आपे, मिनी टैक्सी, टैम्पो, ट्रेक्टर, अवैध खनने के डम्पर, ट्रेक्टर इत्यादि सड़कों पर बैखोफ दौड़ते है इनका कोई चालान नही होता है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के रिकार्ड की जांच करा ली जाये कि कितने अवैध परिवहन ट्रेक्टर, बस, तिपहिया वाहन के चालान किये गये व आम जनमानस को परेशान करने के उद्देश्य से कितने दो पहिया, चार पहियाओं के चालान किये गये। इन्ही पार्किग स्थलों पर वैण्डिंग जोन भी बनाये जा रहे है। धार्मिक स्थलों पर नगर निगम के द्वारा गृहकर के चालान भेज दिये गये है एवं झॉसी के अन्दर ही बने भवनों का गृहकर 8-10 गुना बढ़ा दिया गया है, कोई सर्वे टीम नही गई है किस आधार पर सर्वे कर टैक्स बढ़ाये गये है यह एक अबूझ पहेली है। अंचल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर के चुनाव में चुनाव लड़ रहे झॉसी के महापौर के द्वारा एवं सांसद के चुनाव में सांसद के द्वारा झॉसी के जनमानस से यह वादा किया गया था कि उनके चालान माफ किये जायेगें व बढ़े हुये गृहकर को माफ किया जायेगा। लेकिन ऐसा लगता है कि केवल चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह किया गया है। आंतिया ताल के सौन्दर्यीकरण के नाम पर नगर निगम ने डी0पी0आर जो 2 करोड़ की बनाई थी उसको स्मार्ट सिटी मिशन में 9 करोड़ कर दी है और सड़क पर दुकानें लगवा दी जिससे मुख्य मार्ग से आंतियाताल की सुन्दरता दिखना ही बन्द हो गई। करोड़ों का लगा फाउण्टेन चलता नही है, पीछे लगी विवेकानन्द की प्रतिमा भी दिखती नही है। समझ में नही आ रहा है कि क्या स्मार्ट हो रहा है । झॉसी स्मार्ट हो रहा है। या करोड़ों रूपयों की डी0पी0आर0 बनाकर स्मार्ट सिटी लि0 के कर्मचारी ज्यादा कमीशन खाकर खुद को स्मार्ट कर रहे है। उपरोक्त सभी विषयों पर आगामी 7 दिवस के अन्दर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई तो दिनांक 03.12.2024 को कमिश्नर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से.अर्पित, शर्मा, गोलू, सरजू, दीपक, अरविंद, राघवेंद्र, राहुल, सोनू, प्रतीक, अनुज छोटू, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताआदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






