Home उत्तर प्रदेश इस्कान मंदिर में कीर्तन मेला का हुआ भव्य आयोजन

इस्कान मंदिर में कीर्तन मेला का हुआ भव्य आयोजन

24
0

झांसी। इस्कान मंदिर में रविवार को कार्तिक मास के शुभ अवसर पर कीर्तन मेला का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्त श्रद्धा से शामिल हुए और संकीर्तन में भगवान की महिमा का गुणगान किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भगवान के नाम संकीर्तन द्वारा विश्व में प्रेम और शांति के वातावरण को प्रकट करना रहा। इस आयोजन में देश विदेश से आए भक्तो ने हिस्सा लिया, जिनमें मुख्य रूप से श्रीमान सुबल गोपाल दास, भक्त विशाल, वैष्णव प्राण दास, भक्त राम और अन्य भक्त रहे| कार्यक्रम के उपरान्त सभी के लिए प्रसाद भी वितरण किया गया| श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। मंदिर के उपाध्यक्ष व्रज जन रंजन दास ने बताया की कलियुग में केवल हरिनाम ही सभी प्रकार की समस्याओं का हल है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए आगे मंदिर में अच्छी आदतों से संबंधित कोर्स भी करवाए जाएंगे। कार्यक्रम में पीयूष- प्रियाता रावत मनीष नीखरा ,मुकेश सिंगल ,सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ अजय अग्रवाल, दामोदर बंधू दास, भक्त विपिन, भक्त विवेक, सुन्दर मोहन दास एवं सभी भक्त गण आदि मौजूद रहे।सभी का आभार दामोदर बंधु दास ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here